Jamshedpur (Nagendra) । सरायकेल खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के नेतृत्व में शनिवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के गौरी घाट में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो 407 वाहन व चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया। हालांकि जिला प्रशासन की दबिश पड़ते ही कुछ वाहनों को लेकर उसके चालक मौके से भागने में सफल रहे।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस छापामारी अभियान में चांडिल सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव व कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।
No comments:
Post a Comment