Guwa (Sandeep Gupta) । ए3एन टैलेंट हंट के झारखंड विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन ए3एन आईटी सर्विसेज और एबी इंडिया सर्विसेज के सहयोग से गुवा राम नगर समीप एसबीआई बैंक के पीछे सामुदायिक भवन में भव्य रूप से किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा और मेहनत के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस ए3एन टैलेंट हंट के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथियों में नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी तथा अन्य की उपस्थिति में ए3एन टैलेंट हंट के विजेताओं को 5,5 हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। एवं छात्रों के प्रयासों की सराहना की। सम्मानित होने वाले छात्राओं में सावित्री कुमारी, निहारिका तांती एवं राज मछुआ शामिल हैं।
अवसर पर गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी,पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी,पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के इंचार्ज पी.के.आचार्या, मिडिल स्कूल गुवासाई के प्रधानाध्यापक सुखदेव प्रधान, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमनदीप साव, पंचायत कोऑर्डिनेटर सुमित्रा कुमारी दास, कुमारी दीपिका नायक सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment