Upgrade Jharkhand News. अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाकर बदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कटवा में करीब 04 एकड़, टेबो थाना क्षेत्र के ग्राम अंगरिया में करीब 03 एकड़, कराईकेला थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा, सांडीसाई, उदयनारायणपुर, उलीगढ़ा, जाहिरडीह करीब 03 एकड़, तथा टोकलो थाना क्षेत्र के कामेगड़ा जंगल के वनग्राम बांडीजाहिर में करीब 0.5 एकड़, जिले में कुल लगभग 10.5 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया।
No comments:
Post a Comment