Upgrade Jharkhand News। ब्रह्मकुमारीज पाठशाला, चक्रधरपुर की संचालिका बीके मानिनि को वर्ष 2024 का हर्ट ऑफ गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया। उत्तरप्रदेश के लखनऊ का स्वयंसेवी संस्था वरथी वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त उक्त अवार्ड को चक्रधरपुर के नामचीन उद्यमी सुशील सिंघानिया का धर्म पत्नी उर्मिला सिंघानिया ने आज एक सादा कार्यक्रम के दरम्यान सौंप दिया।
बताते चलें, बीके मानिनि आज वर्षों से पोड़ाहाट अनुमंडल में सकारात्मक चिंतन का अलख जगाने के लिए प्रयासरत है। उनके सृजन शीलता के लिए उन्हें इसके पूर्व ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट ऑफ ह्यूमैनिटरियन का मानद उपाधि प्रदान किया है। इसके अलावा प्रतिभावान बीके मानिनि को कई प्लेटफार्म ने सम्मानित कर चुका है
No comments:
Post a Comment