Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Potka. रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2k25 के प्रतिभागियों को प्रबंधन द्वारा किया गया पुरस्कृत, The participants of the two-day Annual Sports Meet 2k25 in Rambha Educational Institute Group were rewarded by the management,


 Upgrade Jharkhand News.  रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में दो दिवसीय एनुएल स्पोर्ट्स मीट 2025 दिनांक 17 जनवरी  और 18 जनवरी 2025  को आयोजित किया गया । इस खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आज आयोजित किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला खरसावां के तीरंदाजी एसोसिएशन की अध्यक्षा और समाजसेवी डॉ मीरा मुंडा जी उपस्थित थी। साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय के भूतपूर्व सिनेट सदस्य, सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति और राॅटरी क्लब के सदस्य राजेश गुप्ता जी भी उपस्थित थे।


मुख्य अतिथि मीरा मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि आज खेल का क्षेत्र भी कैरियर बनाने के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में है इसलिए विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा और उत्साह का प्रदर्शन इस क्षेत्र में भी करना चाहिए।इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में एजुकेशन,डिग्री , नर्सिंग ,ए एन एम, जी एन एम  , डी एल एड और फार्मेसी के छात्र और छात्राओं के लिए कबड्डी, सेक रेस, 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता,शॉट पुट प्रतियोगिता, टग ऑफ वार ,कबड्डी, स्पून रेस ,जेवेलिन, लॉन्ग जंप, हाई जंप और डिस्कस थ्रो  इवेंट का आयोजन किया गया। 


प्रतियोगिता का आरंभ काॅलेज के चेयरमैन रामबचन जी के द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया। लेक्चरर अमृता सुरेन ने प्रतिभागियों को खेल शपथ ग्रहण कराया। मशाल प्रज्वलित कर छात्र संजीत  ने खेल मैदान की दौड़ लगाई और पूरे खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने की शपथ ली। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। बालकों के साथ-साथ बालिकाओं ने भी अपने ऊर्जा और उत्साह का बेहतरीन प्रदर्शन किया।




मुख्य अतिथि डॉक्टर मीरा मुंडा ,सम्मानित अतिथि,  काॅलेज के चेयरमैन रामबचन, कॉलेज के सचिव गौरव कुमार बचन , प्रिंसिपल डाॅ कल्याणी कबीर और सभी फैकल्टी के द्वारा प्रतिभागियों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अपने वक्तव्य में सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ और सक्रिय रहता है इसलिए महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों के लिए इनडोर और आउटडोर खेल सामग्री की पूरी व्यवस्था है। कॉलेज के चेयरमैन रामबचन जी ने भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

इस प्रतियोगिता को सुचारु रुप से संपन्न कराने में फार्मेसी ट्यूटर दीपिका महातो, 

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश यादव ,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सतीश चंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इनके साथ-साथ असिस्टेंट प्रोफेसर गंगा भोला, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमनलता, लेक्चरर रश्मि लुगून, लेक्चरर अमृता सुरेन,असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई, लेक्चरर बबीता कुमारी , लेक्चरर सूरज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर मोनीषा संतरा , नर्सिंग ट्यूटर स्नेहा , नर्सिंग ट्यूटर नमानि भुइंया , असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल , असिस्टेंट प्रोफेसर रिसाली ,असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ किशन  कुमार , असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार, लेक्चरर संध्या, लायब्रेरियन दीपाली मंडल, लेक्चरर अजय यादव, संदीप सिंह, और प्रकाश सिंह 

 का भी सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template