Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा थाना क्षेत्र के गंगदा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक हुरा चाम्पिया सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना आज मंगलवार देर शाम 7:00 बजे की है। गंगदा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक हुरा चाम्पिया बैंक से पैसे निकालने के लिए गुवा बैंक आया था। पैसे निकालने के बाद गुवा बाजार में मैं खरीदारी कर वापस अपने गांव गंगदा साइकिल से लौट रहा था।
नुईया गांव से आगे घाटकुरी पहुंचने पर तीखा आने के कारण अंधकार में रास्ता दिखाई नहीं दिया और वहीं पर साइकिल सहित सड़क किनारे लगे गार्डवाल का रोड उसके में घुस गया और वह लुढ़कते हुए नीचे गिर पड़ा। उसी रास्ते एक गाड़ी आ रही थी तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे गिरा पड़ा है। उसने तुरंत गुवा सेल अस्पताल के कर्मी को फोन किया और घटना की जानकारी दी। तुरंत ही अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस भेज युवक को उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में युवक का पेट फट गया है। डॉक्टरों ने बताया इसकी स्थिति गंभीर है। तुरंत ही इसके परिजनों को सूचना दी गई।
No comments:
Post a Comment