Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. कहीं टुसू पर्व, कही मकर संक्रांति तो कहीं मना पोंगल, नदी घाटों पर किया पुण्य स्नान और मनाया त्योहार : मंत्री रामदास सोरेन, Somewhere Tusu festival, somewhere Makar Sankranti, somewhere Pongal was celebrated, holy bath was taken at the river ghats and festivals were celebrated: Minister Ramdas Soren,


 Jamshedpur (Nagendra)  । झारखंड का महान पर्व टुसू पूरे कोल्हान क्षेत्र में आज काफी धूम धाम से मनाया गया । आज के दिन 14 जनवरी को कहीं टुसू , कहीं मकर संक्रांति तो कहीं पोंगल की धूम रही। अलग-अलग समाज के लोगों ने अपनी अपनी परंपरा के अनुसार इस त्यौहार को मनाया और सूर्य की उपासना कर साल भर सुख समृद्धि की कामना की। उक्त बात झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन ने भिलाई पहाड़ी में आयोजित विशाल टुसू मेला के उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कही। मंत्री रामदास सोरेन टुसू मेला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे और गुब्बारा उड़ाकर टुसू मेले का विधिवत उद्घाटन किया। 


मंत्री श्री सोरेन ने टुसू महापर्व की महत्ता पर भी प्रकाश डाला और कहा कि टुसू मेला में झारखंड की संस्कृति का संगम देखने को मिलता है। मेले में टुसू की आकर्षक प्रतिमा और चौड़ल की झाकियां देखते बनती है। उन्होंने कहा कि यह एक उत्सव ही नहीं बल्कि समाज सेवा और एकता का भी प्रतीक है। मंत्री महोदय ने टुसू मेला में आमंत्रित करने के लिए मेला आयोजन समिति के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया।


इस मौके पर विशिष्ठ अतिथियों में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी , स्थानीय जिला पार्षद प्रभावती दत्ता सहित मंच पर कई अन्य गणमान्य लोग भी विराजमान थे। सभी अतिथियों को भिलाई पहाड़ी टुसू मेला आयोजन समिति के तरफ से पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित टुसू मेला के मुख्य आयोजनकर्ता व भिलाई पहाड़ी टुसू मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पिंटू दत्ता ने कहा कि एन एच 33 स्थित भिलाई पहाड़ी में आज 14 जनवरी को 18 वाँ वर्ष झारखण्डी कला संस्कृति टुसू मेला 2025 का भव्य आयोजन किया गया है , जो अपने आप में एक उदाहरण है। 


उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश के महान त्योहार टुसू पर्व एवं मकर संक्रांति के अवसर पर भिलाई पहाड़ी हाट मैदान में विशाल टुसू मेला का आयोजन प्रति वर्ष भव्य रूप से आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में इस नए साल में भी यह विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया है। इस टुसू मेला में विभिन्न प्रकार के संस्कृति, आदिवासी कलाकारों की कौशल प्रस्तुती देखने के लिए काफी दूर दूर से लोग पहुंचते हैं। मेला आयोजन समिति की ओर पिंटू दत्ता ने टुसू मेला में शामिल होने वाले सभी अतिथियों का आभार और धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को भी बहुत बहुत धन्यवाद दिया। टुसू मेले में दिनोभर लोगों की भीड़ उमड़ता रहा। साथ ही मेले में शराब एवं नशीले पदार्थ बेचने पर भी पाबंदी लगाई गई थी , ताकि मेले के सफल आयोजन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो पाए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template