Guwa (Sandeep Gupta) । सारंडा वन क्षेत्र के बोंगा मांडा स्थान में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियां जोरों पर है। गंगदा पंचायत के इस पवित्र स्थान पर एक विशेष पत्थर पर लाल रंग के प्रभु श्री राम के पदचिह्न और तीर के निशान मौजूद हैं, जिनकी पूजा अर्चना के लिए भक्तगण यहां बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं। यह मेला 14 और 15 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और महावीर हनुमान की पूजा की जाएगी।
इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की बड़ी भूमिका है। प्रमुख दिउरी और स्थानीय ग्रामीण नेता, जैसे जोगी तुमुई, रोया तुमुई, अनातु तुमुई, सागर तुमुई, मुंडा बिरसा सुरीन, गुलियाना चम्पीया और बुधराम तुमुई, मेले के सफल आयोजन के लिए जुटे हुए हैं।यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा को भी जीवंत बनाए रखता है।
No comments:
Post a Comment