Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा बड़जामदा क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। इस दौरान गुवा थाना में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने तिरंगे को सलामी दी। वहीं वन विभाग कार्यालय गुवा में रेंजर परमानंद रजक ने झंडे को सलामी दी। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में संघ के अध्यक्ष रामा पांडे ने झंडोत्तोलन किया।
बोकारो वर्कर्स यूनियन इंटक कार्यालय गुवा में क्षेत्रीय सचिव जयसिंह नायक ने झंडोत्तोलन किया। गुवा पूर्वी पंचायत में मुखिया चांदमूनी लागुरी ने झंडोत्तोलन किया। पश्चिमी पंचायत भवन में मुखिया पद्मिनी लागुरी ने झंडोत्तोलन किया।
गुवा सेल खदान के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में झंडोत्तोलन किया। जहां सीआईएसएफ के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। साथ ही गुवा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया।
No comments:
Post a Comment