Guwa (Sandeep Gupta) । 11 जनवरी शनिवार शाम 4 बजे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, गुवा ओर माइंस की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) कमल भास्कर के मार्गदर्शन और उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार की देखरेख में सीएसआर योजना के अंतर्गत घाटकुडी़, गंगदा एवं लिपुंगा गांव में 70-70 ब्लैंकेट वृद्ध एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किए गए। यह कंबल वितरण कार्यक्रम सारंडा क्षेत्र में अचानक बढ़ी ठंड से ग्रामीणों को राहत देने के उद्देश्य से किया गया।
सेल गुवा प्रबंधन ने गुवा खदान के आसपास स्थित 18 सीएसआर गांवों में कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की है। इससे पहले जोजोगुटु और राजाबेड़ा, रोवाम, दुईया व लेम्ब्रे गांव के ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किए गए। जोजोगुटु और छोटानागरा गांवों की महिला टीमों के बीच मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।
सेल गुवा प्रबंधन सीएसआर के तहत सारंडा क्षेत्र के 18 गांवों में निरंतर विकास योजनाएं चला रही है, जिसमें निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment