Jamshedpur (Sandeep Gupta) । लायंस क्लब नोवामुंडी, सीएसआर टाटा स्टील फाउंडेशन एवं टाटा स्टील ओएमक्यू के संयुक्त तत्वावधान में सघन वनों के बीच स्थित शनिवार शाम 4 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेंतलीघाट के 123 छात्रों को स्वेटर प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजीव कुमार चीफ माइंस टाटा स्टील लिमिटेड विजय-टू आयरन ओर माइंस और गौतम चक्रवर्ती हेड एडमिनिस्ट्रेशन ने उत्साहित बच्चों के साथ खेल-खेल में प्रेरक तरीके से बातचीत की।
इस अवसर पर छात्रों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और गांव के मुंडा मंचूड़िया सिद्धू के अलावा संजय कुमार पाठक सहायक प्रबंधक सुरक्षा, विवेक अग्रवाल खान प्रबंधक, संजय शाह मैनेजर, प्रियाव्रत मिश्रा सीनियर एरिया मैनेजर, निशिकांत सिंह एरिया मैनेजर, अविनाश कुमार मैनेजर माइंस प्लानिंग टाटा स्टील लिमिटेड, तुलसीदास गणवीर लीड टीएसएफ नोआमुंडी, अशोक सोनी प्रबंधक सामुदायिक विकास विजय द्वितीय और उदय प्रकाश सिंह कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस टाटा स्टील ओएमक्यू भी उपस्थित थे।यह बहुत ही सुखद स्वयंसेवी कार्यक्रम था, जहां सभी अधिकारियों ने जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण कर आनंद का अनुभव महसूस किया।
No comments:
Post a Comment