Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा, किरीबुरु में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री के आसपास पहुंचने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इलाके में बढ़ती ठंड के कारण लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ कम हो गई है।
ठंड का असर खासकर गरीब, मजदूर वर्ग और दिहाड़ी पर काम करने वालों पर सबसे ज्यादा दिख रहा है, जो इस मौसम में अपने काम पर जाने को मजबूर हैं। बच्चे और बुजुर्ग भी ठंड के कारण अधिक प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। जरूरतमंदों के बीच कंबल और गर्म कपड़े बांटने का कार्य सरकार व कुछ सामाजिक संगठनों ने शुरू किया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में लोग घरों में ही रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment