Guwa (Sandeep Gupta) । सेल, बीएसएल की झारखण्ड खान समूह की खदानों के 8 पदाधिकारियों का पदोन्नति, तबादला किया गया। पदोन्नति व तबादला किये गये पदाधिकारियों में अर्नब कुमार डे- महाप्रबंधक सीजीएम कार्यालय, गुवा को महाप्रबंधक ई-स्टेट, शिक्षा एवं अस्पताल प्रशासन, गुवा का दायित्व दिया गया है। विकास दयाल - महाप्रबंधक (एचआर), मेघाहातुबुरु को महाप्रबंधक(एचआर),मनोहरपुर ओर माइन्स, चिडिया बनाया गया। अमित कुमार विश्वास- उप महाप्रबंधक (एचआर), किरीबुरु को मेघाहातुबुरु का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। आलोक कुमार वर्मा - वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) मेघाहातुबुरु को यथावत बनाये रखा गया है।
रोहित टोप्पो - वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर), किरीबुरु को वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर), मेघाहातुबुरु बनाया गया।अभिजीत कुमार सिंह- उप प्रबंधक (एचआर), मेघाहातुबुरु को उप प्रबंधक (एचआर) किरीबुरु बनाया गया। प्रवीण कुमार- जूनियर मैनेजर, इ-स्टेट एवं प्रशासन, किरीबुरु को पदोन्नति देकर उसी स्थान पर सहायक प्रबंधक बनाया गया। प्रवीण कुमार मीणा- एमटी, मेघाहातुबुरु को एमटी (एचआर) मेघाहातुबुरु बनाया गया।
No comments:
Post a Comment