Guwa (Sandeep Gupta) । नव वर्ष के पहले दिन अर्थात 1 जनवरी की रात लगभग 11 बजे मोटरसाईकल सवार दो युवक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल युवकों में टीओपी हाटिंग निवासी सुमित नायक (26 वर्ष) पिता संतू पान एवं प्रोस्पेक्टिंग निवासी पिंटु सुरेन (32 वर्ष), पिता निर्गमन मुंडा शामिल है। दोनों युवक मोटरसाईकल से प्रोस्पेक्टिंग तरफ जा रहे थे तभी पेट्रोल पंप के समीप असंतुलित होकर दुर्घटना के शिकार हुये।
घटना के तुरंत बाद किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच दोनों घायलों को सेल अस्पताल किरीबुरू में भर्ती कराया। घायलों में एक की स्थिति गंभीर है जिसे बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र रेफर किया गया है।
No comments:
Post a Comment