Upgrade Jharkhand News. विश्व युवा दिवस के अवसर पर एस्पायर इंडिया ने Govt. रसेल हाई स्कूल +2 में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक युवाओं और महिलाओं ने बाल विवाह, बाल श्रम और तंबाकू जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सोरेन, बाल अधिकार सुरक्षा मंच सचिव मंजित कोड़ा, रसेल उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा जोंकों, वरिष्ठ पत्रकार जिज्ञासु बेहरा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार महाकुड़, सीईआरसी सलाहकार विनीत कुमार लागुरी और सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर कुरैशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
युवा आइकॉन अवार्ड : कार्यक्रम के दौरान, एस्पायर इंडिया ने जगन्नाथपुर के यूथ आइकॉन अवार्ड से उमर सादिक को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें बच्चों, महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के उत्थान में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। उमर सादिक ने 300+ युवाओं को बाल विवाह, बाल श्रम और तंबाकू के उपयोग को समाप्त करने की शपथ दिलाई। अपने भाषण में उन्होंने स्वामी विवेकानंद के शब्दों, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो” का उल्लेख किया और युवाओं को सामाजिक बदलाव और शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एस्पायर इंडिया के झारखंड, ओडिशा और बंगाल में जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।
मुख्य संदेश : लक्ष्मी सोरेन (जिला परिषद सदस्य): “स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में बदलाव लाना होगा, जिज्ञासु बेहरा (वरिष्ठ पत्रकार): “इस विद्यालय का पूर्व छात्र होने के नाते मुझे गर्व है। आज युवाओं की भूमिका सामाजिक बदलाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें वृद्धों और युवाओं दोनों को जागरूक करना होगा, सुषमा जोंकों (प्रधानाचार्य): “एस्पायर इंडिया ने शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है। बच्चों को बाल श्रम से बचाकर उन्हें शिक्षा के माध्यम से एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाना चाहिए।”
कार्यक्रम का उद्देश्य : यह आयोजन सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने, बाल अधिकारों की रक्षा, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाने का एक सशक्त मंच बना।
No comments:
Post a Comment