Jamshedpur (Nagendra) । पटमदा प्रखंड के कुमीर पंचायत अंतर्गत बारूबेड़ा गांव में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर टुसू मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन बारूबेड़ा मेला कमिटी के द्वारा किया गया। वहीं मौके पर कमिटी के प्रभाकर कोड़ा ने बताया कि इस वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से टुसू मेला के आयोजन कर ग्रामीण सांस्कृतिक और सभ्यता की रक्षा करने का प्रयास किया गया , ताकि प्राचीन सभ्यता जीवित रखा जा सके। टुसू मेला में छौ नाच, मुर्गा पाड़ा, गंगा मन्ना , पश्चिम बंगाल से टुसू प्रतिमा के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया।
मेला को सफल बनाने में सोलो आना मेला कमिटी के सहयोग रहा। वहीं दूसरी ओर बोड़ाम प्रखंड के पोखरिया पंचायत के हथियाडीह गांव में भी ग्रामीणों का सहयोग से टुसू मेला का आयोजन किया गया।इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मानिक महतो ने शामिल होकर ग्रामीणों को टुसू मेला के आयोजन पर प्रशंसा व्यक्त की। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि मानिक महतो,चंद्रकेतु हांसदा, महापद सिंह, कालीराम हांसदा,तपन महतो ,सुनील सिंह,विष्णु पद महतो,गोपाल,सुकदेव आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment