Jamshedpur (Nagendra) । आटी पुआल मशरुम प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर अमरेश महतो की नई तकनीक पर आधारित कृषि पद्धति के सहारे झारखंड के एसटी एससी किसानों को आगे बढ़ाने में दीन बंधु ट्रस्ट मदद करने का संकल्प लिया है। दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती एवं महासचिव नागेन्द्र कुमार ने कहा कि कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर अमरेश महतो की नई खोज , आटी पुआल मशरुम से झारखंड भी गुलजार होगा । उन्होंने बताया कि कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर अमरेश महतो के अथक प्रयास व कड़ी मेहनत की तपस्या का फल बंगाल में रंग लाया है। इस उन्नत तकनीक से कम समय और कम खर्च में आटी पुआल मशरुम की खेती कर काफी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
विशेषकर निम्न एवं मध्यम वर्गीय किसान जो अब तक भगवान भरोसे खेती किया करते थे, उनके लिए यह नई खोज वरदान सिद्ध हुआ है। इस संबंध में डॉक्टर अमरेश महतो का कहना है कि आटी पुआल मशरुम के साथ साथ कसावा और स्वीट पोटैटो की खेती भी एक साथ किया जा सकता है , जो कम समय और कम खर्च में किसानों को अधिक मुनाफा देती है । साथ ही इसका सेवन करने से डायबिटीज़ , गैस्ट्रिक , कैंसर जैसे भयंकर रोग भी ठीक हो जाते हैं जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई है।
झारखंड में भी इस नई तकनीक से किसान खेती करने के लिए दिलचस्पी ले रहे हैं और दीन बंधु ट्रस्ट के सहयोग से कुछ महिला किसान पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा , बोड़ाम , करनडीह आदि प्रखंडों के अति पिछड़े गांवों में उक्त खेती का शुभारंभ किया गया है । आने वाले समय में यह नई खोज किसानों के बीच एक नई क्रांति पैदा करेगी।
No comments:
Post a Comment