Jamshedpur (Nagendra) । झामुमो मानगो नगर समिति ने बीर शहीद बाबा तिलका मांझी के बलिदान दिवस पर मानगो डिमना चौक पर सोमवार को फूलो का माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर झामुमो नेता इस्लाम खान, उज्वल दास,मकसूद अंसारी, राजू अकतर,कन्हैया रजक, दानिश खान, विबेक कुमार, मोहन सोरेन, अतुल हो,हैप्पी तंतुबाई, धनु तंतु बाई,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment