Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. टाटा स्टील द्वारा मीडिया कप क्रिकेट का हुआ आयोजन, टीम ए ने टीम बी को छ: विकेट से हराया, Media Cup Cricket organized by Tata Steel, Team A defeated Team B by six wickets,


Jamshedpur (Nagendra) ।  पश्चिमी सिंहभूम के मीडिया कर्मियों के लिए टाटा स्टील द्वारा मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमे राजीव नयनम के नेतृत्व वाली टीम-ए ने सुधीर पाण्डेय के नेतृत्व वाली टीम-बी को छः विकेट से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। सभी मीडियाकर्मी एवम टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ टीम ‘ए’ और ‘बी’ चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए। इस मैच में टॉस टीम-बी के कप्तान सुधीर पाण्डेय ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 



पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम -बी ने हरिशंकर गोप एवं कप्तान सुधीर पाण्डेय की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 103 रनों का स्कोर खड़ा किया। हरिशंकर गोप ने चार चौके एवं दो छक्के की मदद से 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए।


विजेता टीम - कप्तान सुधीर पाण्डेय ने भी जिम्मेदारी भरी पारी खेली और दो चौके की सहायता से 29 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट का शिकार हुए। अन्य बल्लेबाजों में मो० तकीउद्दीन ने दो चौके की मदद से 18 रनों का योगदान दिया। टीम-ए की तरफ से सुजीत कुमार एवं सूर्यकांत को एक-एक सफलता हाथ लगी।


उपविजेता टीम - जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को राजीव नयनम के नेतृत्व वाली टीम -ए ने 13 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर मीडिया कप -2025 पर कब्जा जमाया। इस टीम की ओर से रोहन निषाद ने तीन चौके एवं एक छक्का की मदद से आक्रामक 22 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मैन आफ द मैच के हकदार बने। अन्य बल्लेबाजों में सुजीत कुमार ने एक चौका एवं एक छक्का की सहायता से 20 रन, सूर्यकांत एवं उदय कुमार ने क्रमशः 15 एवं 15 नाबाद रनों का योगदान दिया जबकि रमेश दास 9 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम-बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो० तकीउद्दीन, देवेंद्र सिंह, हरि शंकर गोप एवं तिलक वर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किए। 



मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीम को टाटा स्टील के पदाधिकारी ने ट्राफी देकर सम्मानित किया जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने हरिशंकर गोप को प्रदान किया। सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार टीम- ए के रोहन निषाद को जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार टीम-बी के मो० तकीउद्दीन को प्रदान किया गया। टाटा स्टील की ओर से मैच के अंपायर एवं स्कोरर तथा ग्राउंड्समैन को भी व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template