Jamshedpur (Nagendra) । मानगो नगर निगम अंतर्गत उप नगर आयुक्त के निर्देशन में नमस्ते योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को बताया गया कि वैसे सफाई मित्र जो सेप्टिक टैंक सफाई वाहन खरीदना चाहेंगे उन्हें सरकार के द्वारा नियमानुसार सब्सिडी का लाभ देते हुए वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सफाई मित्रों को सरकार के द्वारा मूलभूत कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी कराया जाएगा। इस अभियान के द्वारा प्रत्येक दिन शहर के विभिन्न भागों में लोगों को जागरुक कर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment