Jamshedpur (Nagendra) । बढ़ते ठंड को देखते हुए उपनगर आयुक्त के निर्देशन में आज रात को नगर निगम क्षेत्र के चौक चौराहों का दौरा कर जरूरतमंद बुजुर्ग शहरी बेघर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया । सड़क के किनारे फुटपाथ पर सोने वाले आश्रय विहीन लोगों को कंबल देते हुए आश्रय गृह भेजा गया । ठंड से बचाव के लिए नगर निगम के 10 प्रमुख स्थलों पर चौक चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं ताकि रात में राहगीरों को समस्या ना हो एवं आसपास के लोगों को ठंड से बचाव हो सके। वहीं मौके पर उप नगर आयुक्त ने बताया कि आश्रय गृह में रहने वाले शहरी बेघर लोगों को मूलभूत सुविधाएं कंबल मच्छरदानी आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं फिर भी लोग सड़क के किनारे सोए रहते हैं जिसे की कोई अप्रिय घटना घट सकती है। सड़क के किनारे सोने वाले लोगों को आश्रय गृह जाने का निर्देश भी दिया गया। जो पुरुष या महिला आश्रय गृह नहीं गए उन्हें कंबल दिया गया ताकि ठंड से बचाव हो सके।
पदाधिकारी के निर्देश में ठंड को देखते हुए अस्थाई आश्रय गृह का निर्माण किया गया है। पारडीह कौशल विकास केंद्र में भी अस्थाई आश्रय गृह बनाया गया है। रात में सड़क के किनारे ठंड में नहीं सोने का अनुरोध किया गया एवं अस्थाई आश्रय गृह में जाने का अनुरोध किया गया।
No comments:
Post a Comment