Upgrade Jharkhand News । गुरु गोविंद सिंह जी के 358 वें प्रकाश पर्व के मौके पर टेल्को से सजाए गए नगर कीर्तन में शामिल गतका दल, स्कूली बच्चे तथा स्त्री सत्संग सभाओं की बीबीयों की सेवा सामाजिक संस्था खालसा क्लब की ओर से की गई। ट्रस्टी सरदार संता सिंह, प्रधान भगवंत सिंह रूबी, महासचिव नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष ज्योतिंद्र सिंह बब्बू, सचिव कुलविंदर सिंह ने फूलों से सजी पालकी साहब पर विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को पुष्पमाला अर्पित की और प्रसाद भेंट कर पूरे विश्व के मंगल कल्याण की कामना की।
इसके साथ ही बच्चों युवाओं, बीबीयों एवं आम संगत के बीच चिप्स पैकेट ,पेयजल एवं चाय का वितरण किया गया। सरदार भगवंत सिंह, परविंदर सिंह सर्बजीत सिंह लाली बलबीर सिंह,सुरजीत सिंह, गुरसिमरन सिंह, मनजीत सिंह, जगविंदर सिंह आदि ने संगत की सेवा की।
No comments:
Post a Comment