Jamshedpur (Nagendra) । सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति द्वारा 15 जनवरी को मकर संक्रांति महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण पतंग महोत्सव प्रतियोगिता होगी, जो सुबह 10:00 बजे से शंख मैदान में आयोजित की जाएगी। समिति ने सभी पतंग प्रेमियों से इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का आग्रह किया है।
मंदिर परिसर स्थित सोन मंडप में दोपहर 12:00 बजे से श्रद्धालुओं के लिए विशेष खिचड़ी भोग वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे जमशेदपुर के नागरिकों और सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मिलकर इस पावन पर्व को हर्षोल्लास से मनाएंगे। समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह महोत्सव समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है और सभी से इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment