Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Bhopal. अब ब्यावर में दोहराया अजमेर कांड,फिर निशाने पर स्कूली बच्चियां , Now Ajmer incident repeated in Beawar, school girls on target again


Upgrade Jharkhand News.  राजस्थान के ब्यावर में एक बार फिर पैंतीस साल पुराने अजमेर सैक्स कांड की तरह ही स्कूली बच्चियों को ब्लेक मेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। राजस्थान के ही अजमेर में करीब पैंतीस साल पहले एक सौ से अधिक स्कूली छात्राओं को फोटो के जरिए ब्लेक मेल कर दुष्कर्म करने का बेहद चर्चित घिनौना कांड हुआ था। अब एक बार फिर राजस्थान के ही ब्यावर में दस से अधिक नाबालिग स्कूली छात्राओं को मोबाइल देकर उन्हें पहले दोस्ती फिर दुष्कर्म और बाद में धर्मपरिवर्तन के लिए ब्लेकमेल करने के दिल दहलाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। राजस्थान में ब्यावर जिले के विजयनगर इलाके में हिंदू लड़कियों को फुसलाकर, उनके साथ यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और आखिर में बेचने की कोशिश करने के खतरनाक प्लान के विरोध में व्यापक जन आक्रोश है । कुछ दिनों पहले जब 4-5 नाबालिग लड़कियों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई तब यह मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।जिनमें एक पूर्व पार्षद भी है। 



प्राथमिक जांच में 30-35 से ज्यादा हिंदू लड़कियों को यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले में फंसाया गया है। अभी तक इस मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही यह  एक पैटर्न के तहत आरोपी एक ही प्राइवेट स्कूल की लड़कियों को फंसाने का काम करते थे इसका भी खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि,इस गिरोह के कुछ युवक मजदूरी का काम करते हैं, लेकिन उनके पास महंगे मोबाईल फोन, महंगी गाड़ियां कहां से आयी इस पर जांच जारी है। ये  गिरोह हिंदू लड़कियों को कैफे में ले जाकर उनके साथ अश्लील हरकत करते थे। वहीं पर उनके वीडियो भी बनाए जाते। इन अश्लील वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता। उनसें और भी लड़कियों को जाल में फांसने को कहा जाता। आरोप है कि कुछ युवक नाबालिग लड़कियों को फोन देकर उन्हें अपने झांसे में लेते थे और फिर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाते थे। ऐसे अलग-अलग कई घटनाक्रम सामने आने के बाद सर्वसमाज के लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और नाबालिगों के साथ दुराचार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। यह पूरा घटनाक्रम बिजयनगर थाना इलाके का है। परिस्थितियां इतनी बिगड़ गयी कि सर्वसमाज के हजारों लोग सड़कों पर निकल पड़े और थाने को घेराव कर दिया। भीड़  को कंट्रोल करने के लिए मौके पर चार थानों की पुलिस के साथ बड़े अधिकारियों को भी तैनात करना पड़ा। आक्रोशित भीड़ को देखकर मसूदा डीएसपी सज्जनसिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन अभी भी लोगों में इस मामले को लेकर गहरी नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में आसपास के कस्बों से लेकर अजमेर और भीलवाड़ा तक बंद रहे। यहां भी इन घटनाओं के विरोध में धरने,प्रदर्शन हो रहे हैं।



स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विशेष समुदाय के युवकों ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बच्चियों को मोबाइल फोन दिया और अपने झांसे में फंसाकर उनका रेप किया । अब भी उनका यौन शोषण किया जा रहा था। इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोक-लाज के डर से कई नाबालिग और उनके परिवार पुलिस थाने नहीं पहुंचते। इसी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। विजयनगर थाना प्रभारी करणसिंह का कहना है कि 4 से 5 नाबालिग पुलिस के सामने आई हैं। बच्चियों और उनके पेरेंट्स ने पुलिस को शिकायत की है कि कुछ युवकों ने पहले मोबाइल दिए और उसके बाद दबाव बनाकर उनका देह शोषण किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन अलग - अलग मामले दर्ज कर सात आरोपियों को डिटेन किया है।  पैंतीस साल बाद अजमेर कांड की तर्ज पर ही हिन्दू लड़कियों को टार्गेट कर उनका यौन शोषण करने के इस मामले ने क्षेत्र के हर अभिभावक के दिल में दहशत और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर आशंका पैदा कर दी है। जानकारी यह भी है कि कुछ अभिभावकों ने इस तरह के षडयंत्र के चलते अपनी लडकियों को स्कूल कालेज नहीं भेजने का फैसला भी किया है। हिन्दू समुदाय में गहरा आक्रोश है। मामले को लेकर हुए प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों लोग शामिल हुए। विहिप के धनराज कावड़िया का कहना है कि पुलिस ने हमें आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया।


 

प्रशासन ने विजयनगर के उस कैफे पर भी बुलडोजर कार्रवाई की है, जहां नाबालिग छात्राओं के साथ आरोपी मुलाकात कर उन्हें फंसाते थे। कैफे में अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी किया गया था, जिसके 24 घंटे बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई की गई। बिजयनगर (ब्यावर) स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही लड़कियों से रेप और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की जानकारी 15 फरवरी को सामने आई थी। नाबालिग छात्राओं के परिवार वालों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि लड़कियों को जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए विवश किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन नाबालिग को डिटेन किया गया है। पूर्व पार्षद (निर्दलीय) हकीम कुरैशी को भी 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसको कोटड़ा स्थित पॉक्सो कोर्ट के जज के आवास पर उसी दिन शाम को पेश किया गया था। पूर्व पार्षद को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था। उस पर अन्य आरोपियों का सहयोग करने का आरोप है।



श्रवण (कैफे संचालक), करीम और आशिक सात दिन के रिमांड पर हैं। लुकमान उर्फ सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) को 5 दिन के रिमांड पर दिया गया है जबकि तीन नाबालिगों को सुधार गृह मे रखा गया है।  राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विजयनगर में स्कूली छात्राओं के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग की घटना पर कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी। रविवार को पुलिस ने इस गैंग के मेन लीडर को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी, रियान मंसूरी के साथ गैंग का मेन लीडर है। एक नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया है कि हकीम कहता था कि मैं भगाने में साथ दूंगा। अक्सर ये धमकाते थे। कुछ मिलाकर भी दिया पीने के लिए फिर मुझे कुछ समझ नहीं आया। ये जो कहते गए, मैं करती गई। मुझे बुरका पहनने के लिए टॉर्चर करने लगे। मस्जिद में 5 नमाज होती है, उसके बारे में बताया। रोजा आ रहे हैं, रोजा करने के लिए बोला। कैसे करना है, ये सब बताया। फिलहाल पुलिस ने हकीम को गिरफ्तार कर लिया है।     उधर रविवार को ब्यावर में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और आक्रोश रैली निकालकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि 48 घंटे में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान बंद का आह्वान किया जाएगा। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विजयनगर में स्कूली छात्राओं के साथ हुई ब्लैकमेलिंग की घटना पर कहा कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और दोषियों को सजा मिलेगी। इससे पहले शनिवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा था कि इस मामले में और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं। वासुदेव देवनानी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों और अवैध रेस्टोरेंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जाए और जरूरत पड़ने पर छापेमारी की कार्रवाई की जाए।विधानसभा अध्यक्ष ने तो बताया कि अजमेर में भी 200 से 250 बच्चे गायब हैं, जिनमें अधिकांश लड़कियां  हैं। मनोज कुमार अग्रवाल



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template