Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. संदेशपरक फिल्म 'लांछना' का मुहूर्त संपन्न, The auspicious time of message-oriented film 'Lanchna' is over.


Mumbai (Kali Das) मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली संदेशपरक फिल्म 'लांछना' का मुहूर्त रांची (झारखंड) स्थित बाजपुर में संपन्न हुआ। मुहूर्त शॉट के बाद  अभिनेता शेखर वत्स, मनोज कुमार व अन्य कलाकारों पर फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माया गया। आम इंसान के मन में शामिल मोह माया व मानवीय वेदना का सांसारिक जीवन में पड़ रहे प्रभाव और व्याप्त आभाव के यथार्थ की दास्तान को बयां करती इस संदेशपरक फिल्म के निर्माता मनोज कुमार हैं। इस हिंदी फीचर फिल्म के पूर्व फिल्म निर्माता मनोज कुमार झारखंड की धरती से जुड़ी शॉर्ट फिल्म 'वांछा-द ब्लैक डिजायर' का निर्माण कर चुके हैं। शॉर्ट फिल्म 'वांछा-द ब्लैक डिजायर' वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सिनेप्रेमियों के लिए उपलब्ध है। अपनी नवीनतम फिल्म 'लांछना' को लेकर फिल्म निर्माता मनोज कुमार इन दिनों काफी उत्साहित हैं।


कुल पांच कर्णप्रिय गीतों से सजी फिल्म 'लांछना' के गीतकार प्रशांत गैलवर व राकेश कुमार सुमन, संगीतकार श्रीकांत इंदवार, डीओपी सुमित सचदेवा, कथा-पटकथा व संवाद लेखक प्रशांत गैलवर, सेट डिजाइनर मनोज वर्मा, प्रचारक काली दास पाण्डेय और प्रोडक्शन टीम हेड शंकर पाठक हैं। इस फिल्म में झारखंड प्रदेश के कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है। इस फिल्म की शूटिंग रांची के अलावा अन्य निकटवर्ती इलाकों में भी की जाएगी। झारखंड के चर्चित फिल्म निर्देशक प्रशांत गैलवर के निर्देशन में बन रही इस हिंदी फीचर फिल्म के मुख्य कलाकार मिस नवी मुंबई रह चुकी अभिनेत्री रिया मेकट्टूकुलम, सुरजीत सिंह राजपूत, मनोज सहाय, शंकर पाठक, श्रुति भदानी, शेखर वत्स, मनोज वर्मा, विनय सिंह, दीपक चौधरी, पंकज सिन्हा, जितेंद्र वाढेर, दिनेश साहदेव, शशि भूषण, अंजली वर्मा, प्रीति भास्कर और गोपाल आदि हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template