Guwa (Sandeep Gupta) । 10 फरवरी सोमवार को प्राचार्या उषा राय के नेतृत्व में डीएवी पब्लिक स्कूल,गुवा के 10वीं व 12वीं बोर्ड के छात्र -छात्राओं को आशीर्वचन समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। मुख्य अतिथि के रुप में सेल गुवा के महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं विशिष्ट अतिथि महिला समिति की अध्यक्षा डॉ स्मिता भास्कर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर सिंह के मंत्रोच्चारण और हवन के साथ हुई। इसके उपरांत आये हुए अतिथियों को तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। तदुपरांत संगीत शिक्षक योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस कड़ी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया तथा छात्र- छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी दिया गया। प्राचार्या उषा राय ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाली परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें। परीक्षाएं हमें निखारती हैं।
महिला समिति की अध्यक्षा डॉ स्मिता भास्कर ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि निडरता पूर्वक परीक्षा दें और परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहें,अपने -आप में विश्वास रखें। मुख्य अतिथि सेल गुवा महाप्रबंधक कमल भास्कर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करें एवं अच्छे अंक प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। इस दौरान मंच संचालन दीक्षा मिश्रा एवं नंदिनी सिंह द्वारा किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पीके आचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं में ज्योति सिन्हा, रंजना प्रसाद, अनंत कुमार उपाध्याय, विकास मिश्रा, अंजन सेन, शालिनी साव, पुष्पांजलि नायक, बीजी सिंह, अनिरुद्ध दत्ता, मनीषा मालवा, पूजा सिंह, पवन कुमार, ललित कुमार आदि उपस्थित थे।
.jpeg)

.jpeg)

No comments:
Post a Comment