Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Potka. रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नैक टीम का निरीक्षण पूरा, Inspection of NAAC team completed in Rambha College of Education.


Upgrade Jharkhand News. रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार से शुरू नैक टीम का निरीक्षण कार्य शनिवार 8 फरवरी  को संपन्न हुआ। नैक टीम में अध्यक्ष के रूप में  एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर राजस्थान के वाइस चांसलर डॉक्टर अनिल शुक्ला जी शामिल थे और साथ ही मेंबर सेक्रेटरी के रूप में डॉक्टर जी आर अंगदी कर्नाटक से और मेंबर के रूप में डॉक्टर के सुधाकर करूनानन जी तमिलनाडु से थे।


महाविद्यालय सभागार में प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने पीपीटी के माध्यम से कॉलेज से जुड़ी एकेडमिक , आउटरीच कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य सभी गतिविधियों की जानकारी दी। आइक्यूएसी इंचार्ज डाॅ गंगा भोल ने भी पीपीटी के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया।



वर्तमान विद्यार्थियों , भूतपूर्व  विद्यार्थियों, अभिभावकों और फाइनेंस विभाग के साथ भी नैक टीम  की एक बैठक हुई । नैक टीम ने पूरे महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण कर भौतिक सुख सुविधाओं का अवलोकन किया। अगले दिन टीम उन विद्यालयों के निरीक्षण पर भी गई जहाॅं  काॅलेज  के विद्यार्थी इंटर्नशिप में गए हुए थे। महाविद्यालय के अध्यक्ष राम बचन, सचिव गौरव बचन, कोल्हान विश्वविद्यालय के सीवीसी डॉ संजीव आनंद और कोल्हान विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी समन्वयक डॉ संजय गोराई के साथ भी  नैक टीम की औपचारिक भेंट हुई।



नैक पीयर टीम के चेयरमैन डाॅ अनिल शुक्ला जी ने कहा कि व्यक्तित्व का सर्वांगीण और संतुलित विकास तभी संभव है जब हम शिक्षा और सीख को जीवन में और व्यवहार में भी उतारें। नैक टीम ने महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं , अभिभावक, गैर शिक्षण कर्मचारियों, पुस्तकालय प्रमुख और सभी सहायक स्टॉफ के साथ अलग-अलग बैठक कर उनका मार्गदर्शन किया।



रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने झारखंड के पारंपरिक प्रथा के अनुसार नैक टीम का स्वागत अभिनंदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने  सभी प्रदेशों के नृत्य प्रस्तुति के साथ साथ भगवान बिरसा की जीवनी पर आधारित नाटिका का प्रभावशाली मंचन भी किया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.