Guwa (Sandeep Gupta) । सारंडा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बुंडू गांव में मागे पर्व आगामी 11 मार्च को मनाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर बुंडू गांव के दिउरी बुडान सिंह पूर्ति अध्यक्षता में आज गुरुवार को बैठक किया गया। सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 मार्च को बुंडू गांव में मागे पोरोब,मागे बासी पोरोब 12 मार्च को आयोजन किया जाएगा। इस दौरान इस बैठक में होरोंग सौकोव,मनोज अंगरिया,जवान अंगरिया, राधाया पूर्ति,दोंगें पूर्ति,मोगा अंगरिया,मोरन सिंह पूर्ति, गुरु चरण अंगरिया, हिंदू पूर्ति,मारथा पूर्ति,राजेश पूर्ति,रविद्र पूर्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment