Guwa (Sandeep Gupta) । बड़ाजामदा के बोकना स्थित सत्संग विहार मंदिर के पास बुधवार देर रात एक कैंपर गाड़ी संख्या जेएच 01सीएम 3376 पुल से नीचे गिर गई। यह गाड़ी रांची से बड़ाजामदा होली का रंग लेकर आ रही थी। हादसे में चालक को हल्की चोटें आईं, जबकि वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही बड़ाजामदा पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक को केवल हाथ में खरोंच आई। कैंपर चालक का नाम अमरकेत कुमार है और वह बिहार का रहने वाला है। गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे लोडर मशीन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया।
No comments:
Post a Comment