Upgrade Jharkhand News. चक्रधरपुर प्रखंड के नवयुवक संघ बांझीकुसूम के तत्वावधान में बांझीकुसूम फुटबॉल मैदान में खेलकूद सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन शनिवार शाम को हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, लेकिन समय के अभाव के कारण सौनिक बाबू फुटबॉल क्लब एवं जुगीडीह फुटबॉल क्लब के बीच डायरेक्ट पेनल्टी शूटआउट कर दिया गया। जिसमें जुगीडीह फुटबॉल क्लब विजेता व सौनिक बाबू फुटबॉल क्लब उपविजेता रहा।
विजेता टीम को 30 हजार रुपए, उपविजेता टीम को 20 हजार रुपए एवं 40 प्लस वर्ग में विजेता टीम को 15 हजार रुपए, उपविजेता टीम को 8 हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कल 32 टीम को शामिल किया गया था। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय और प्रिय खेलों में से एक माना जाता है।
यह खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि टीमवर्क, संघर्ष और समर्पण जैसे गुणों को भी विकसित करता है। फुटबॉल के मैदान पर खिलाड़ी न केवल अपने व्यक्तिगत कौशल का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि वे एक टीम के रूप में भी खेलते हैं, जो इस खेल को और भी रोमांचक बनाता है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष जयपाल चांपिया, उपाध्यक्ष विष्णु चांपिया, सचिव राजा चांपिया, श्याम बोदरा, गोपी चांपिया, मोटू पुरती, थॉमस चांपिया, सुंदर दिग्गी, कुंवर बोदरा, अनिल जोंकों अमित जोंकों, रोगा जोंकों, पलटन चांपिया, गणेश दिग्गी, जितेंद्र दिग्गी आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment