Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. खूँटी को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम सुपर डिवीजन में, श्याम शर्मा बने मैन ऑफ द मैच, After defeating Khunti in West Singhbhum Super Division, Shyam Sharma became man of the match.


Upgrade Jharkhand News. झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप -बी के अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने एक नजदीकी मुकाबले में खूँटी को 33 रनों से पराजित कर न सिर्फ चार अंक हासिल किए बल्कि अपने ग्रुप के चार में से तीन मैच जीतकर बारह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहूँच गई और सुपर डिवीजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली। राँची के उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेले गए आज के मैच में टॉस खूँटी के कप्तान ने जीता तथा पश्चिमी सिंहभूम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की पूरी टीम 49.5 ओवर में 221 रन बनाकर आल आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल महतो ने दो चौके एवं तीन छक्के की सहायता से सर्वाधिक 46 रन बनाए।


अन्य बल्लेबाजों में अंजनी कुमार यादव ने 32, साकेत कुमार सिंह ने 31, डेविड सागर मुंडा ने 28, गौरव सिंह ने 23 नाबाद, ललित सिंह भोज ने 15, हृतिक सेठ ने 13, आशीष कुमार सिंह ने 11 तथा अनुज उरांव ने 10 रनों का योगदान दिया। खूँटी जिला की ओर से रुपेश लिंडा ने 47 रन देकर तीन विकेट, आदित्य राज ने 32 रन देकर दो विकेट तथा अविनाश कुमार ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए। हरि ओम कुमार एवं मनीष रंजन को एक-एक सफलता हाथ लगी। 



जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूँटी जिला की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरी टीम 47.5 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। एक समय ऐसा लग रहा था मानों खूँटी की टीम आसानी से ये मैच जीत लेगी परन्तु अंतिम समय में श्याम शर्मा एवं डेविड सागर मुंडा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला दी। श्याम शर्मा ने 37 रन देकर चार विकेट हासिल किए तथा मैन ऑफ द मैच का भी हकदार बना जबकि डेविड सागर मुंडा ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अनुज उरांव को एक सफलता हाथ लगी जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ। खूँटी की ओर से युवराज मुंडा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार चौके की मदद से 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जब तक युवराज क्रीज पर था खूँटी की जीत आसान लग रही थी परन्तु युवराज के आउट होते ही खूँटी की टीम ने हथियार डाल दिए। खूँटी की ओर से अन्य बल्लेबाजों में हरि ओम कुमार ने छः चौके की मदद से 37 रन, तथा रोहित कुमार एवं विशाल कुमार ने 11-11 रनों का योगदान दिया। 



मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के बामहस्त स्पिनर श्याम शर्मा को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद ईनाम मैच पर्यवेक्षक विनोद खुल्लर ने प्रदान की। आज ग्रुप लीग का अंतिम मैच राँची एवं धनबाद में खेला गया। लीग मैच की समाप्ति के बाद दोनों ग्रुप से सुपर डिवीजन क्वालीफाई करने वाली टीम का निर्णय भी हो गया है। ग्रुप-ए से अपने सभी चारों मैच जीतकर 16 अंको के साथ राँची एवं दो मैच जीतकर आठ अंकों के साथ बेहतर रन औसत के कारण हजारीबाग की टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गई है। इसी तरह ग्रुप-बी में अपने चारों लीग मैच जीतकर जमशेदपुर 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर एवं चार में से तीन मैच जीतकर पश्चिम सिंहभूम 12 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गई है। कल विश्राम का दिन है। परसों यानी 3 फरवरी से सुपर डिवीजन के मुकाबले प्रारंभ होंगे जिसके सभी मैच राँची में खेले जाएंगे। सुपर डिवीजन मुकाबले में पहले दिन राँची का मुकाबला पश्चिमी सिंहभूम से जे एस सी ए ओवल मैदान पर, जबकि उसी दिन जमशेदपुर का मुकाबला हजारीबाग से उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी मैदान पर होगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template