- किसानों के कई मुद्दों पर आंदोलन का लिया निर्णय
Upgrade Jharkhand News. माकपा सरायकेला खरसावां जिला कमिटी का बैठक नीमडीह के रघुनाथपुर में माकपा जिला कार्यालय सुचांद महतो भवन में शिव प्रसाद पाण्डेय की आयोजित की गई। बैठक में दिशा-निर्देश के लिए माकपा झारखंड राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो उपस्थित थे। बैठक में चांडिल बांध के विस्थापितों को अब तक पूर्ण मुआवजा, पुनर्वास , नौकरी नहीं दिए जाने , जबरन भूमि अधिग्रहण, हाथियों के आतंक, किसानों के जमीन का रसीद नहीं काटने, पंचायत स्तर पर क्रय केंद्र खोल कर एमएसपी के दर पर धान खरीद की गारंटी देने, वन पट्टा, राशन में कटौती, ईको काटेज , धान लूट, दलमा ईको सेंसेटिव ज़ोन सहित किसान मुद्दों पर आन्दोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।
उक्त मुद्दों पर शीघ्र नीमडीह, ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर आन्दोलन शुरु करने का निर्णय लिया गया। आन्दोलन की तैयारी के लिए नीमडीह में 2 मार्च, कुकड़ू में 3 मार्च, ईचागढ़ में 4 मार्च व आदित्यपुर में 5 मार्च को बैठक करने तथा गांव गांव अभियान व किसान पंचायत करने का निर्णय लिया गया। जिला सचिव सुरेंद्र नाथ महतो, कमल पारित, शिवप्रसाद पाण्डेय, हरे कृष्ण महतो, उमापदो महतो, सत्य रंजन कोटका, शक्ति पदो मंडल, नीशिकांत महतो, रामाशंकर गोराई आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment