Jamshedpur Nagendra) । झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की और से जिला संपर्क कार्यालय साकची में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायिका श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन का 18वीं शादी का सालगिरह केक काट कर मनाया गया । इस अवसर पर सभी ने मिलकर उन दोनों के वैवाहिक जीवन सुखमय रहे,यही कामना की और शादी की सालगिरह की बधाई दी गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ट नेता प्रमोद लाल, बीर सिंह सुरेन, कमलजीत कौर गिल, खुद्दू उरांव, सागेन पूर्ति, बाघराय मार्डी, जिला परिषद सदस्य लखी मार्डी, अरुण प्रसाद, प्रीतम हेंब्रम, फैयाज खान, नान्तू सरकार,अवतार सिंह सधू, फतेह चन्द टुडू, राजा सिंह, गोपाल महतो, मनोज कुमार, पिंटू लाल, प्रकाश चंद्र झा, रवि मुंडा, जितेंद्र यादव, पिंटू चौधरी, मोहम्मद वसीम, रानू मंडल, चन्दन महतो, प्रभात सिंह,महिला नेत्री दुर्गा बोईपाई, सविता दास एवं काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment