Upgrade Jharkhand News । स्वदेशी जागरण मंच विगत 34 वर्षों से देशभर में स्थानीय उत्पाद, भारतीय संस्कृति, जैविक कृषि एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करता आया है। वर्तमान में रोजगार की कमी को देखते हुये संघ की प्रेरणा से मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान की शुरूआत दिनांक 12 जनवरी, 2022 से प्रारंभ किया था। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच में स्वरोजगार की भावना को जागृत करना एवं दूसरों के लिये रोजगार उत्पन्न करना है। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तहत मुख्य तीन बिन्दुओं को दृष्टि केन्द्रित कर पूरे देशभर में कार्य किया जा रहा है जो निम्नलिखित है -
1) प्रत्येक घर में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग हो एवं व्यवहार में स्वदेशी एवं भारतीय संस्कृति झलके। ऐसा करने से हमारे देश के लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे।
2) मंच का यह मानना है कि गुणवत्तापूर्ण रोजगार उद्यमिता के माध्यम से ही विकसित हो सकता है। इसलिये भारत के युवा उद्यमिता के प्रति अपना ध्यान केन्द्रित कर शिक्षा प्राप्त करे। स्वावलंबी भारत अभियान देश के प्रत्येक जिले में स्वावलंबी सहायता केन्द्र के माध्यम से युवाओं में उद्यमिता की समझ विकसित करने का प्रयास कर रहा है। हमने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी mysba.co.in पोर्टल विकसित कर युवाओं का मार्गदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे पूर्ण रोजगारयुक्त-गरीबीमुक्त समृद्ध भारत का निर्माण हो सके। मंच स्वावलंबी भारत अभियान के माध्यम से पूरे देशभर में उद्यमिता आयोग के गठन हेतु डिजिटल हस्ताक्षर का अभियान चला रहा है। हम भारत सरकार एवं झारखण्ड सरकार दोनों से यह मांग कर रहे हैं कि प्रत्येक जिले में आयोग के माध्यम से युवा एवं युवतियों को उद्यमिता का प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे आत्मनिर्भर होकर देश को विकास की नई राह दिखा सके।
स्वदेशी जागरण मंच झारखण्ड के प्रत्येक जिलों में स्वावलंबी सहायता केन्द्र चला रहा है। साथ ही झारखण्ड के दस जिलों में स्वदेशी मेला का आयोजन कर छोटे एवं कुटीर उद्यमियों को बढ़ावा दे रहा है। मंच ने झारखण्ड के कुल प्रजनन दर के मुद्दे को भी उठाते हुये लोगों को जागरूक बना रहा है। मंच का मानना है कि परिवार में कम से कम तीन बच्चे होने चाहिए। ताकि भविष्य में भी हमारे पास युवा शक्ति हो जो हमारे देश में स्वरोजगार के मॉडल को बढ़ावा देते रहें। प्रेस वार्ता में सतीश कुमार जी के साथ अखिल भारतीय सहसंघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदेशकर सिंह, क्षेत्रीय संगठक अजय कुमार उपाध्याय, क्षेत्रीय संयोजक अमरेन्द्र सिंह, स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक पंकज सिंह एवं स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक मुकेश ठाकुर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment