Jamshedpur (Nagendra) । समाजसेवी बच्चे लाल भगत के जन्म दिवस के पूर्व संध्या पर एमजीएम अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में जरूरतमंद लोगों के लिए एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन बच्चे लाल भगत के नेतृत्व मे किया गया। रक्तदान शिविर के संचालन के पूर्व बच्चे लाल भगत ने भगवान बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव अंबेडकर ,महात्मा ज्योतिबा फुले एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों तथा समाज की अग्रणी दूत माने जाने वाले वीर महापुरुषों के चित्रण पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। श्री भगत ने कहा कि मैं समाज के लिए विगत 18 वर्षों से संघर्ष जमशेदपुर में कर रहा हूं। इस दौरान कमजोर वर्ग के लोगों को मदद करना , जरूरतमंद लोगों के लिए सहायता के रूप में खड़ा हो जाना और जिसका कोई नहीं है उसके लिए वह सेवा देना चाहते हैं।
इसी कड़ी में श्री भगत का उद्देश्य जमशेदपुर में जरूरतमंद एवं गरीब बेसहारा लोगों का सहारा बनकर सेवा करना है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने जन्म दिवस पर केक काटने में भरोसा नहीं करता हूं। मैं गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों का सहारा बनने में ही विश्वास करता हूं जिसके लिए आज अपना एवं हमारे कर्मठ सहयोगी साथियों के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त दान किया गया जो मनुष्य जीवन को रक्त देकर बचाया जा सकता है। विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी 2 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 से संध्या 4:00 तक रक्तदान शिविर आयोजित की गई। इस शिविर में कुल 189 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से अनुराग अग्रवाल, संतोष सिंह, बलराम पंडित, उत्तम थापा, सुनील भगत, नरेश टांडिया, बबलू नायक, बलराम पंडित, लोकनाथ साहू, उत्तम थापा, राकेश कुमार झा, दिलीप कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, मोहम्मद इम्तियाज अली, राजीव झा ,संदीप कुमार मिश्रा, कुमुद कुमारी, राजकुमार भारती, एवं अन्य लोगो की सार्थक भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment