Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल हुए, Governor Santosh Gangwar attended the second convocation of Jamshedpur Women's University.


Jamshedpur (Nagendra) । पूर्वी सिंहभूम जिले के सिदगोड़ा स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी ने कम समय में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है. लेकिन उच्च शिक्षा में झारखंड देश भर में अभी भी पीछे है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा क्षेत्र में स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था . यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने संथाल जनजाति की वीरांगना फूलो मुर्मू और झानो मुर्मू के नाम से बने छात्रावास भवन का उद्धघाटन कर दामोदर सिनेट हॉल का उद्धघाटन किया. 


दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल संतोष गंगवार के अलावा सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्राचार्य और जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता मौजूद रहे. राज्यपाल संतोष गंगवार ने मौके पर यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई स्मारिका का विमोचन किया. स्मारिका में 18 राइजिंग स्टार का जिक्र है, जिन्होंने खेल जगत में नाम प्रतिष्ठा हासिल की है. समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने साइंस की मुस्कान महतो को ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट के खिताब से सम्मानित किया. वहीं पीजी की छात्रा सौमिनी दास को डॉ रेखा झा एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इकोनॉमिक्स से सम्मानित कर 32 छात्राओं को गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया . अपने संबोधन में महिला यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. 1962 में जेआरडी टाटा द्वारा शहर के बीच में महिला कॉलेज को स्थापित करने में अपना योगदान दिया गया. ये कॉलेज आज यूनिवर्सिटी बन गई है जो गर्व की बात है.



उन्होंने स्वर्गीय रतन टाटा के व्यक्तित्व को याद कर उन्हें नमन किया. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जरिए महिला सशक्तिकरण को सम्मान दिया है. वहीं राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान छात्राओं पर गर्व किया और कहा कि जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी बेहतर कार्य कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में झारखंड आज भी देशभर में सबसे पीछे है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस विश्वविद्यालय में कुलपति नहीं है, जल्द ही उसे पूरा किया जाएगा, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बात हुई है.



समारोह में राज्यपाल ने इन्हें दिया मेडल : स्नातकोत्तर, पीजी वोकेशनल, बीएड और एमएड 2022-24 सत्र के निम्नांकित छात्राओं को डिग्री का प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल , राज्यपाल महोदय के हाथों प्रदान किया गया : 

गौरी सतपती : बांग्ला, शौमिनी दास : अर्थशास्त्र, रिया सिंह : अंग्रेजी, नेहा कुमारी : हिन्दी, बिनिता कुमारी : इतिहास, प्रीति कुमारी : गृह विज्ञान, सताब्दी चटर्जी : संगीत, अंशिका कुमारी : दर्शनशास्त्र, पामिका झा : राजनीति विज्ञान, अंजली कुमारी : मनौविज्ञान, सीमा महतो : संस्कृत, द्रक्षा रूमां : उर्दू, मिलि सन्यासी : योगा, अंशु वर्मा : वाणिज्य, सबिहा जरीन खाना : बायो टेक, मिस्सी सलबा बोबोंगा : बॉटनी, सुजाता लक्ष्मी सिंह : कैमिस्ट्री, अमिषा प्रिया : मैथ्स, अन्नुश्री प्रसाद : फिजिक्स, सृष्टि लाल : जुलॉजी, निशा कुमारी : एमबीए, रजनी कुमारी : एमएलआईएससी, मिलन जोशी : एमएड, अंशु कुमारी : एमसीए, प्रियंका भकत : बीएड।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template