Jamshedpur (Nagendra) । केरला पब्लिक स्कूल मानगो में ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन विद्यालय के 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार समारोह था, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार एसोसिएशन राजेंद्र विद्यालय के सेक्रेटरी अमरेश सिंहा उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अमरेश सिंहा, केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन, प्राचार्या श्रीमती रूपा घोष, उप प्राचार्या श्रीमती उषा राजशेखरन,के.पी.एस के विभिन्न शाखों की प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रेरणादायक भाषण दिया गया तथा उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद, छात्रों ने अपने स्कूल के अनुभव साझा किए और शिक्षकों को उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों से सामूहिक मोमबत्ती प्रज्ज्वलन कराए गए एवं शपथ दिलवाया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। समारोह के अंत में, छात्रों ने अपने सहपाठियों और शिक्षकों के साथ यादगार पल बिताए। यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया और विद्यार्थियों के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक बना।
No comments:
Post a Comment