Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. स्वस्थ भारत, सशक्त भारत का संदेश लेकर भारत भ्रमण के लिए निकली हूँ : सोनी चौरसिया स्केटर, I have set out to tour India with the message of healthy India, strong India: Soni Chaurasia skater


Jamshedpur (Nagenda) । आरोग्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा 2.0 के तहत देश के 20 राज्यों का भ्रमण करते हुए 10550 कि.मी. की दूरी तय कर रोलर स्केटिंग के क्षेत्र में विश्व पटल पर भारत का नाम बुलंद करने के लक्ष्य के साथ निकली काशी की बेटी सोनी चौरसिया जी का आज एस. बी. एम. विद्यालय, मानगो की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सोनी जी इससे पूर्व में भी अतुल्य भारत का संदेश लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5011 कि.मी. की यात्रा रोलर स्केट्स से कर चुकी हैं। सोनी जी कत्थक नृत्यांगना भी हैं। 



उन्होंने लगातार 126 घंटे 5 मिनट कत्थक नृत्य कर रिकार्ड् बनाया है। विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा,  डायरेक्टर शिवम शर्मा,  श्रीमती चंचल शर्मा, शिक्षक एवं छात्रों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर एवं करतल ध्वनि के द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया l चंचल शर्मा ने कहा कि सोनी चौरसिया इस यात्रा को सफलतापूर्वक पूरी कर रोलर स्केटिंग के क्षेत्र में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना कर एक नई ऐतिहासिक मिसाल पेश कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करें, ऐसी हम सबकी कामना है l  


सोनी चौरसिया जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की –“ हर कठिनाई को हिम्मत से पार किया जा सकता है” और उनका उद्देश्य है कि बच्चों और महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना। इस सफर में उनके साथ उनके कोच, गुरु और उनके पति साथ रहे। इस अवसर पर एस.बी.एम. हाई स्कूल के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा, डायरेक्टर शिवम  शर्मा, प्रधानाध्यापिका चंचल शर्मा सभी शिक्षक गण और बच्चे उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template