Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला का कोलकाता में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया, National Conference of CSIR National Metallurgical Laboratory organized in Kolkata


Jamshedpur (Nagendra) । सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर द्वारा संसाधनों के सतत उपयोग के लिए कोयला एवं खनिज लक्षण वर्णन में नवाचार (ICMCS-2025) पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन 31.01.2025 को फेयरफील्ड बाय मैरियट, न्यू टाउन, कोलकाता में संपन्न हुआ। आईआईटी, जीएसआई, विश्वविद्यालयों, सीएसआईआर, बीएआरसी, टाटा स्टील आदि सहित पूरे भारत में 30 प्रतिष्ठित संस्थानों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया और कोयला, अयस्कों और खनिजों के सतत उपयोग पर अपने शोध निष्कर्ष को प्रस्तुत किये। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के भाग के रूप में आयात प्रतिस्थापन के रूप में प्रमाणित संदर्भ सामग्री (सीआरएम) तैयार करने पर भी चर्चा की गई। 


इस सम्मेलन ने प्रतिष्ठित शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों, पीएच.डी. कर रहे शोध विद्वानों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और कार्मिकों को वर्ष 2047 तक विकासशील भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अपने विचारों का आदान-प्रदान करने हेतु मंच प्रदान किया। समापन सत्र का संचालन श्रीमती मोनिका साहू ने किया और सभी प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी और आईसीएमसीएस 2025 की अध्यक्ष संचिता चक्रवर्ती को धन्यवाद दिया। सभी ने ऐसे सम्मेलनों के आयोजन के महत्व और इससे होने वाले फ़ायदे पर जोर दिया। मौखिक प्रस्तुति और पोस्टर प्रस्तुति को प्रस्तुत करने वाले दोनों श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। 


पुरस्कार विजेता हैं : मौखिक प्रस्तुति - पी. कुमार - आईआईटी खड़गपुर, सुस्मित एम. निमजे - टाटा स्टील,  मुनमुन माजी - सीएसआईआर-सीआईएमएफआर. पोस्टर प्रस्तुतियाँ - कनिष्क कुमार करण - एसीएसआईआर, सीआईएमएफआर, कुन्दन कुमार - एसीएसआईआर एनएमएल, जमशेदपुर, नीलू प्रिया तिर्की, रांची विश्वविद्यालय। कार्यक्रम के अंत में आईसीएमसीएस 2025 के संयोजक डॉ. राजेन कुंडू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template