Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम संपन्न, Kashmiri youth exchange program concluded,


Jamshedpur (Nagendra) । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र ,पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर द्वारा कश्मीरी युवा आदान - प्रदान कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पोटका विधान सभा क्षेत्र के विधायक सजीव सरदार एवं विशिष्ठ अतिथियों में नेहरू युवा केंद्र पुर्वी सिंहभूम की जिला युवा अधिकारी श्रीमती अंजली कुमारी, बोकारो के जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार, लातेहार की जिला युवा अधिकारी कंचन जी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के युवाओं के बीच संस्कृति, शिक्षा और आपसी समझ को बढ़ावा देना था। 


समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और एक सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिसमें कश्मीरी लोकनृत्य रौफ़ और चकरी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि यह यात्रा उनके लिए सीखने और नई दोस्त बनाने का एक सुनहरा अवसर रहा। वहीं मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक यात्रा नहीं थी, बल्कि दिलों को जोड़ने का एक जरिया था। कश्मीर के युवा पूरे देश के साथ जुड़कर अपनी पहचान और संस्कृति को बेहतर ढंग से साझा कर सकते हैं। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह  हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम के समापन पर श्रीनगर,कुपवाड़ा , पुलवामा, अनंतनाग, बारामुला, बडगाम आदि से आए युवाओं ने एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए कश्मीर की सुंदरता और यहाँ के लोगों की मेहमाननवाजी की सराहना की। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थानों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और अधिक कार्यक्रमों के आयोजन की आशा जताई। इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि युवा शक्ति देश की एकता और शांति के लिए सबसे बड़ा सेतु हो सकती है। 



कश्मीर युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन एक सफल आयोजन के रूप में हुआ, जिसमें कश्मीर के विभिन्न जिले के युवाओं के बीच सद्भाव, भाईचारे और ज्ञान का आदान-प्रदान हुआ। यह पहल देश की एकता को मजबूत करने और नई पीढ़ी को एक-दूसरे के करीब लाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.