Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों से टैक्स बसूली को लेकर बैठक आयोजित किया गया, A meeting was organized regarding tax recovery from defaulters of holding tax.


Jamshedpur (Nagendra) । नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशन में नगर आयुक्त मानगो नगर की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें होल्डिंग टैक्स के सभी बकादारों से टैक्स वसूलने हेतु नोटिस निर्गत करने का निर्देश प्राप्त हुआ। निगम क्षेत्र में जितने भी अवैध पानी कनेक्शन उन सभी को पानी कनेक्शन मीटर लगाते हुए वैध करने का भी निर्देश दिया है अन्यथा उन सभी पर कारवाई की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का आदेश दिया गया ताकि निर्धारित समय में निगम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।


मानगो नगर निगम द्वारा पूर्व में भी कई बड़े बकायदाओं को नोटिस निर्गत कर SAF करने का निर्देश दिया गया था परन्तु उनके द्वारा निर्धारित समय तक SAF नहीं करने के कारण झारखंड नगरपालिका कर (संग्रहण, निर्धारण एवं वसूली) नियमावली अधिनियम 2015 के सुसंगत धाराओं के तहत आई मेजरमेंट कर डिमांड जनरेट किया गया है। जिन्हें पुनः नोटिस निर्गत करते हुए 10 दिन का समय दिया गया है यदि 10 दिनों के भीतर होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करते हैं तो उन पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी एवं उनके खाता को फ्रीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी। आज जिन बड़े बकायदारों को नोटिस निर्गत किया गया उनके नाम निम्नलिखित है:- 

1: विजय गौड़ डिमना रोड मानगो , बकाया राशि- 29,03,794/_

2: अनंत लाल पात्रा,सुमन होटल बिल्डिंग,डिमना रोड मानगो , बकाया राशि - 

2,78,411/- 

3: अनंतलाल पात्रा, शक्ति इन होटल  मानगो, बकाया राशि- 5,61,743/- 

4: निशाकर गौड़ , सरस्वती भवन उलीडीह थाना के पास डिमना रोड मानगो, बकाया राशि - 10,62,412/- 

5: मृत्युंजय चौधरी, सागर साइकिल बिल्डिंग, दरभंगा डेयरी के सामने डिमना रोड मानगो, बकाया राशि:- 4,80,245/- 

6: हेमंत कुमार चौधरी , इलेक्ट्रो मार्ट बिल्डिंग डिमना रोड मानगो बकाया राशि:- 3,22,262/- ।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, लेखा पदाधिकारी संजय उरांव, नगर प्रबंधक सह नोडल प्रदीप कुमार , स्पैरो टेक के कर्मी आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.