Jamshedpur (Nagendra) । महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर 4 फरवरी 2025 को अपने दूसरे दीक्षांत समारोह की मेजबानी करने जा रहा है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां अब अंतिम सोपान पर हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। समारोह की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई विभिन्न कमेटियों ने अपने - अपने कार्यों को अंतिम रूप दे दिया है। कुलपति प्रो (डॉ )अंजिला गुप्ता के निर्देशन और मार्गदर्शन में यह आयोजन सिदगोड़ा कैंपस में अत्यंत भव्य तरीके से होने जा रहा है।
कुलपति प्रो० (डॉ) अंजिला गुप्ता के निर्देशन में सभी कमेटियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें समारोह की तैयारियों के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। द्वितीय दीक्षांत समारोह में 872 छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। 32 छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इस दौरान 59 रैंक होल्डर्स उपस्थित रहेंगे।
बैठक में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यन, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर, स्पोर्ट्स और कल्चर कमेटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप, आइक्यूएसी डायरेक्टर ,डॉ. रत्ना मित्रा और सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण मौजूद थे। बीते शाम 5 बजे विश्वविद्यालय की एकेडमिक परेड की अंतिम रिहर्सल किया गया।
No comments:
Post a Comment