Jamshedpur (Nagendra) । कन्नौजिया सोनार समाज के लोगों का जुटान हुआ। पूरे भारत वर्ष से समाज के लोग 11 एवं 12 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। लौहनगरी जमशेदपुर में पहली बार सोनार समाज के लोगों का जुटान एवं 11 जोड़ियों को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जुगसलाई के सेवा सदन रोड स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर प्रांगण एवं महेश्वरी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विभिन्न राज्यों एवं जिला से आये वर-वधू पक्ष के लोगों के लिए निःशुल्क रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गयी। बारात भ्रमण के उपरांत वरमाला एवं पंडित-समूहों द्वारा शादी संपन्न कराया जायेगा। संध्या के समय सभी की विदाई हुई, जिसमें नव दंपत्तियों को घर बसाने हेतु लगभग सभी सामग्री उपहार सहित प्रदान किया गया। मौके पर जुगस्लाई के विधायक मंगल कालिंदी ने पहुंचकर नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment