Jamshedpur (Nagendra) । बसंत पंचमी के दिन नया कोर्ट एवं पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा मां शारदे की पूजा धूम धाम से मनाया गया। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कोर्ट परिसर में सुबह 9:00 बजे प्रारंभ हुई पूजा अर्चना आरती होने के पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद महाप्रसाद के रूप में सभी ने खिचड़ी एवं खीर का भोग ग्रहण किया। इस दौरान पूजा महोत्सव में जमशेदपुर जिला बार संघ के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण कार्यकारिणी सदस्यों एवं पूजा कमेटी के लोग मिलजुल कर श्रद्धा भाव से हिस्सा लिया।
इस मौके पर अध्यक्ष रतिंद्र नाथ दास , महासचिव कुमार राजेश रंजन , उपाध्यक्ष बलाई पांडा, संयुक्त सचिव विनीता सिंह, संजीव रंजन बरियार एवं विनीत मिश्रा कोषाध्यक्ष जयप्रकाश भक्त सह कोषाध्यक्ष पुष्पा कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, अनंत गोप, रंजना मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह, गौरव पाठक, रवि ठाकुर के साथ-साथ पूजा कमेटी में सहयोग करने के लिए धर्मेंद्र कुमार सिंह, आनंद कुमार झा ,मिथिलेश कुमार पांडे के अलावा अधिवक्ता संजीव कुमार झा, हेमंत कुमार, रमेश प्रसाद, मिथिलेश सिंह, केशव सिंह आदि की सार्थक सहयोग रहा।
वहीं पुराना कोर्ट में अधिवक्ता श्रीराम दुबे के नेतृत्व में धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी खीर का वितरण किया गया। इस दौरान नया एवं पुराना कोर्ट में 500 से ज्यादा लोग श्रद्धा पूर्वक भोग ग्रहण की और मां शारदे को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment