Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जनसंघ काल के कर्मठ भाजपा नेता सच्चिदानन्द राय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सरयू राय ने उन्हें स्वाभिमानी एवं सिद्धांतनिष्ठ राजनीतिज्ञ के रूप में याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय सच्चिदानन्द राय को श्रद्धांजलि देने के लिए ही श्री राय विशेष तौर पर रविवार को रांची से जमशेदपुर आये थे। वह स्वर्गीय राय के आवास पर गये और काफी देर वहां रहे। सरयू राय बर्निंग घाट भी गये, जहां सच्चिदानंद राय का अंतिम संस्कार हुआ।

No comments:
Post a Comment