Jamshedpur (Nagendra) । सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि झारखण्ड सरकार को पिछले दिनों कई बड़ी कंपनियों के द्वारा निवेश प्रस्ताव मिला है इनमें वोलटाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भी चाकुलिया में रेलगाड़ी के पहिये और वंदेभारत ट्रेन के डिब्बे के निर्माण हेतु प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया गया है जो स्वागत योग्य है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इसपर हर्ष प्रकट करते हुये बताया कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल उनके नेतृत्व में अप्रैल 2023 में रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव से मिलकर जमशेदपुर या इसके आसपास रेलवे के पार्ट्स बनाने से जुड़ी कंपनी की स्थापना के साथ ही विभिन्न मांगों के साथ एक मेमोरण्डम सौंपा था।
माननीय रेल मंत्री ने जमशेदपुर या इसके आसपास रेलवे के पार्ट्स बनाने से जुड़ी कंपनी की स्थापना को लेकर चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि झारखण्ड सरकार को वोल्टॉक्स रेल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा मिले प्रस्ताव से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चैम्बर का माननीय रेल मंत्री से मिलकर यह मांग रखने का प्रयास रंग ला रहा है और कोल्हान में रेलवे पार्टर्स निर्माण की चैम्बर की मांग जल्द पूरी होगी, इसके लिये झारखण्ड सरकार तथा प्रशासन को इस दिशा में समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये आगे बढ़ना चाहिए। झारखण्ड सरकार और प्रशासन के प्रयास से अगर यह प्रस्ताव अमल में आता है तो यह कोल्हान समेत पूरे झारखण्ड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित इससें बड़ी मात्रा में यहां रोजगार उत्पन्न होगा तथा युवाओं का पलायन रूकेगा।
इससे राज्य एवं केन्द्र के राजस्व में भी वृद्धि होगी। मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि यहां की अधिकतर एमएसएमई प्रतिष्ठान दो-तीन बड़ी कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन और उनके द्वारा मिले ऑर्डर पर ही पर ही इनका अस्तित्व अभी तक टिका हुआ है। ऐसे बड़े सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के जमशेदपुर या इसके आसपास निवेश से ही जमशेदपुर के एमएसएमई प्रतिष्ठानों को एक नई राह और नया बाजार उपलब्ध होगा। उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया एवं सचिव बिनोद शर्मा ने कहा कि कोल्हान के साथ झारखण्ड विकास की ओर अग्रसर हो सिंहभूम चैम्बर इसके लिये कार्य कर रहा है और आगे भी प्रयासरत रहेगा जिससे जमशेदपुर का विकास और अधिक तीव्र गति से हो सके।
चैम्बर पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल रिंगसिया के अलावा चैम्बर सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुये हर्ष व्यक्त किया है तथा सरकार को जल्द इसकी स्थापना हेतु सुगम मार्ग प्रशस्त करने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment