Jamshedpur (Nagendra) । ज़ाकिरनगर निवासी जो के रोड नंबर 13 से 17 में करीब 50 वर्षों से रह रहे है।इस क्षेत्र में लगभग 700 मीटर पक्के नाली का निर्माण नगर निगम द्वारा करवाया गया था। ज़ाकिरनगर के सबसे निचला क्षेत्र होने के कारण पानी के बहाव से बालू,मिट्टी जैसे भारी कचड़े यहां आकर जम जाते है जो के नाली में एक से डेढ़ फीट तक जमा हो जाता है जिसके कारण नाली पूरी तरह से जाम हो चुका है और यहां के निवासियों के घर का गंदा पानी नाली जाम होने के कारण यहां से बहुत मुश्किल से निकल पाता है और हल्की बारिश होने से इन सभी इलाकों में नाली का गंदा पानी रोड पर भर जाता है जिससे लोगों का घर से बहार निकलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है।
नगर निगम के द्वारा हल्के कचड़े जैसे कागज,प्लास्टिक आदि की सफाई की जाती थी और भारी मिट्टी बालू को नाली में हे छोड़ दिया जाता था।इस सिलसिले में आज एक डेलीगेट जिसमे अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के हाजी मकबूल आलम,सोहेल अख्तर अंसारी,आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य शाहिद परवेज,मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद अब्बास,मोहम्मद इलियास,मोहम्मद खालिद बशीर,एम ए खान और कफील अहमद ने उपायुक्त से मिल कर हाथ जोड़ प्राथना कर जनता दरबार के माध्यम से इस नाली के सफाई की गुहार लगाई।
No comments:
Post a Comment