Upgrade Jharkhand News. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के सचिव के निर्देशानुसार 90 दिवसीय जागरूकता एवं आऊरीच अभियान के तहत डोर टू डोर कार्यक्रम के क्रम में नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी, गुण्डा और कुशपुतुल गाँव के अभिभावकों और बच्चों ने झालसा के 'प्रोजेक्ट शिशु' के तहत लाभान्वित होने के बाद डीएलएसए को आभार व्यक्त किया।"
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि जिन बच्चों का माता - पिता एवं पिता या माता नहीं है वैसे बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए पोजेस्ट शिशु के तहत स्कॉलरशिप योजना में जुड़वाने का काम किया जा रहा है। इस परियोजना में जीवन यापन, पढ़ाई, चिकित्सा के साथ ऐसे सभी सुविधा मिलती है जो बच्चे का अधिकार है।
No comments:
Post a Comment