Upgrade Jharkhand News. झिरपानी थाने के पीछे थाने से एक किलोमीटर की दूरी में मुरूम गड्ढा के पास धड़ल्ले से जुआ का खेल जारी है। शाम होते ही जुआड़ी यहां जुआ खेलने के लिए एकजुट हो रहे है। इस जुए के अड्डे पर बंडामुंडा,बिसरा,राउरकेला एवं नुआगांव क्षेत्र के जुआड़ी जुआ खेलने को पहुंचते है। इस जुए के अड्डे पर रोजाना लाखों रुपए की जुआ खेला जा रहा है। रोजाना शाम से देर रात तक जुआ खेला जा रहा है। जुआ के अड्डे पर तरह तरह के शराब की भी बिक्री हो रही है। थाने के पीछे इस तरह का हुआ खेल होने से क्षेत्र में पुलिस की छबि धूमिल हो रही है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों ने इस जुआ अड्डा को बंद करवाने के लिए राउरकेला पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment