Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा थाना क्षेत्र के बिचाईकिरी गांव में रहने वाले 57 वर्षीय वृद्ध मंगल जोजो को उसके पड़ोसी अजगर बड़ाईक एवं उसकी पत्नी बेलमति बड़ाईक ने मिलकर पीछे से डंडे से सर में वार कर घायल कर दिया। वृद्ध को सर पर चोट लगने से सर फट गया। और काफी रक्त स्राव होने लगा। तुरंत ही वहां के स्थानीय लोगों ने गुवा सेल अस्पताल से एंबुलेंस मंगा कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके सर में कुल आठ टांका लगाया।
57 वर्षीय वृद्ध मंगल जोजो इस दुर्घटना से उसकी मानसिक संतुलन बिगड़ गया। घटना की सूचना गुवा पुलिस को मिलते ही घटना-स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि झगड़े का कारण का पता अभी नहीं चला है। मामले की छानबीन की जा रही है। यह दुर्घटना आज रविवार दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment